अमृतसर। कठूनांगल थाना पुलिस द्वारा वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी को गिरफ्तार किए जाने के बाद अमृतसर ग्रामीण जिले की पुलिस और सतर्क हो गई है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल के जल्लूपुर खैरा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पहचान की जा रही है और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। जल्लूपुर खैरा से सटे 8 संपर्क मार्गों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं, जो दिन-रात ड्यूटी कर रही हैं।
इस संबंध में बात करते हुए वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण पुलिस के अंतर्गत आने वाले कठूनांगल थाने की पुलिस द्वारा अमृतपाल के एक करीबी पापलप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल गिरफ्तारी के डर से चोरी-छिपे अपने गांव आ सकता है। इस संभावित आगमन को लेकर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। अमृतपाल के घर से 200 गज की दूरी पर थाना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।