Rajasthan Weather: भारी कोहरा व ओस की बूंदे संकेत हैं! जल्द ही बढ़ने वाली कड़कड़ाती ठंड

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update: सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। इन दिनों सादुलशहर इलाके में सर्दी ने दस्तक दे दी है। रविवार को सर्दी की पहली धुंध सादुलशहर व आसपास क्षेत्र में दिखाई दी। इस धुंध में लोगों को अजीब सी सुगंध व मीठी-मीठी सर्दी का अहसास हुआ। साथ ही धुंध में हवा के साथ पॉल्यूशन के चलते लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्या भी हुई। Rajasthan Weather

पराली जलाने से उठ रहे धुंए से सांस के रोगियों में होगा इजाफा | Rajasthan Weather

आम लोगों का कहना है कि ये पराली जलाने का परिणाम है इस से सांस दमा के रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज मौसम की पहली धुंध के कारण खेतों में खड़ी फसल पर ओस की बूंदे भी साफ तौर पर दिखाई दी। किसान शिव प्रकाश सहारण, बीरबल राम यादव, शिवराज सिंह व कुलवंत सिंह अमरगढ़ आदि किसानों का मानना है कि खेतों में बिजी गई गेहूं और सरसों की फसल को ओस की बूंदों से काफी फायदा पहुंचाने की संभावना है। धुंध के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी भी 15 से 20 मीटर तक रही।

विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर भी धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा। किसान मनीराम जालप, कृष्ण जालप ने बताया कि आज सुबह करीब 5.30 बजे धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी, लेकिन सुबह 8 बजे धुंध गहराने से विजिबिलिटी बढ़कर 15 से 20 मीटर तक हो गई। उन्होंने बताया कि धुंध के साथ-साथ आसमान में धुंआ भी छाया हुआ है जिससे सांस लेने में तकलीफ हुई। किसानों ने बताया कि इस बार सर्दी देरी से है लेकिन आज सर्दी की पहली धुंध आने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। ओस की बूंदों से खेतों में बिजान की गई गेहूं और सरसों की फसल को इससे काफी फायदा मिलने की संभावना है। Rajasthan Weather

Chittorgarh: मेवाड यूनिवर्सिटी के छात्र का शव कुएं में मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here