सच कहूँ/मनोज कुमार बादशाहपुर। बीती रात क्षेत्र में आए चक्करवर्ती तूफान के कारण गांव गुरदयालपुरा की एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह महिला तूफान दौरान गेट बंद करने गई थी कि गेट उसके पर गिर गया। उसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया परन्तु उसकी मौत हो गई। तेज तूफान के कारण सड़कों पर पेड़ टूट कर गिर गए व यातायात बंद हो गया, वहीं बिजली के खंबे, ट्रांसफार्मर, मोबाईल टावर, घरों, दुकानों,स्कूलों, मैरिज पैलेसों आदि में दीवारें और शेड गिर गए, जिस कारण लोगों का भारी माली नुक्सान हुआ। गांव अरनेटू में कुप्पों को आग लग गई जो लोगों ने इकठ्ठा को कर बुझा दी।
जानकारी मुताबिक बीती शाम 9बजे के करीब पश्चिमी उतर की ओर से आए जोरदार तूफान कारण गांव बादशाहपुर शुतराना सड़क पर जीएस मैरिज पैलेस की चारदीवारी ढह गई और अन्य बिल्डिंग का भी काफी नुक्सान हुआ है। वहीं इसी सड़क पर अकाल अकैडमी की टीन की छतें उड़ गई और बादशाहपुर के सरकारी स्कूल के साइकिल शेड सहित साधमाजरा स्कूल की चारदीवारी भी ढह गई। गांव जलालपुर, कलवानू में कई घर के कीमती शेड उड़ गए।
- बादशाहपुर अड्डे पर गिरे हुए पेड़ न हटाए जाने कारण यातायात में बाधित रहा।
- बादशाहपुर ग्रिड के अधिकारी ने बताया कि ग्रिड के अंतर्गत गांवों के करीब 200 खंबे टूट गए हैं।
- ट्रांसफार्मर आ गए हैं और कल तक 150 खंबे और आ जाएंगे।
- बादशाहपुर कस्बे की लाईट शाम तक शुरू होने की उम्मीद है।
- मोबाईल सेवा भी टावर गिरने के कारण प्रभावित हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।