हरियाणा में अगले चार दिन लू का प्रकोप रहने के आसार

Sirsa Weather Update
Sirsa Weather Update: सरसा में इस दिन हो सकती है बारिश! यह रहा हरियाणा का सबसे गर्म शहर

चंडीगढ़ l पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आगामी चार दिनों तक तेज हवा के साथ लू चलने के आसार है। मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब तथा हरियाणा में पारा फिर से चढ़ने से धूल भरी हवा के साथ गर्मी सताएगी। पिछले चौबीस घंटों में क्षेत्र में कुछ इलाकों में अंधड के साथ बूंदाबांदी हुई जिससे गर्मी से राहत मिली । अमृतसर का पारा 36 डिग्री , पटियाला 38 डिग्री ,लुधियाना 37 डिग्री ,पठानकोट 37 डिग्री , बठिंडा 41 डिग्री , चंडीगढ 37 डिग्री ,अंबाला 37 डिग्री , नारनौल 41 डिग्री , करनाल 37 डिग्री , हिसार 40 डिग्री , गुडगांव 39 डिग्री , सिरसा 41 डिग्री रहा ।

हरियाणा में मौसम शुष्क होने से तापमान में वृद्धि हुई । पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम परिवर्तनशील रहा है तथा 20 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा जिसके चलते अधिकत्तम तापमान 42 से 44 डिग्री तक बने रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री तक बने रहने की आसार है। जबकि हवा की गति 7.8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार गेहूं कटाई का काम तेजी पर है और कुछ स्थानों पर गेहूं कटाई का काम पूरा हो चुका है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि पक चुकी गेहूं की जल्दी से कटाई कर संरक्षित कर लें। सडकों तथा रेलवे लाइनों के साथ गेहूं की ढेरियां न लगाएं। जहां गेहूं की कटाई हो चुकी है वहां पर समरमूंग की बिजाई की जा सकती है। किसान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सिफारिश की गई समरमूंग की बिजाई करें। साथ ही उन्होंने किसानों को नरमा के लिए खेतों को तैयार रखने की भी सलाह दी है।

पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि 20 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। अधिकत्तम तापमान में और इजाफा होगा। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहेगा। किसान जल्दी से गेहूं की कटाई कर उसे संरक्षित कर लें, जहां कट चुकी है वे किसान समरमूंग की बिजाई करें और नरमा के लिए भी खेत को तैयार कर लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।