गर्मी का कहर: बठिंडा में चार की मौत, दो बेहोश

Bathinda News
Bathinda News : गर्मी का कहर: बठिंडा में चार की मौत, दो बेहोश

आगामी चार दिनों तक और सताएगी गर्मी | Bathinda News

  • बीमारों को हरसंभव सहायता करवाई जा रही मुहैया | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: ज्येष्ठ माह की प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बठिंडा में रहने वाले कई बेघर और बेसहारा लोगों के लिए यह गर्मी जानलेवा बन गई है। गर्मी के कारण मंगलवार को शहर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बेहोश हो गए। गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। Bathinda News

जानकारी के अनुसार बठिंडा और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री रहा। निरंतर तापमान में वृद्धि होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को गर्मी के कारण बठिंडा में चार लोगों की मौत हुई और दो लोग बेहोश हो गए। लोगों की मदद के लिए 24 घंटे समाज सेवी संस्था सहारा के वालंटियरों द्वारा बीमारों को हरसंभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। वालंटियरों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी और जिसके बाद वालंटियरों के साथ-साथ थाना जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। Bathinda News

शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा मॉल गोदाम रोड़ पर एक व्यक्ति गर्मी के कारण बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। सहारा के वालंटियरों ने व्यक्ति को सिविल अस्पताल के आपातकाल वार्ड में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी भी पहचान नहीं हो सकी। इसके अलावा गोदाम रोड़ पर गर्मी के कारण एक और व्यक्ति का बिगड़ गया। सहारा लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम ने संदीप गिल व अन्य मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में पड़े व्यक्ति को संबंधित थाने की पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त स्थान से संबंधित थानों की पुलिस ने भी इन मामलों में कार्रवाई की जा रही है। चार की मौत के अलावा दो गर्मी के कारण बेहोश भी हुए।

शहर के संतपुरा रोड़ पर एक बेसहारा व्यक्ति सड़क पर जा रहा था, जो गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया। माल गोदाम रोड़ पर भी एक असहाय व्यक्ति गर्मी के कारण बेहोश हो गया। बेहोश हुए लोगों को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

राहत की उम्मीद नहीं | Bathinda News

कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, बठिंडा के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के कृषि मौसम विज्ञानियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 43 से 47 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। इसके अलावा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी।

यह भी पढ़ें:– हिंगोखेड़ी के सरकारी स्कूल में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज