पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो सकती है गर्मी, पशुपालक बरते सावधानियां।

Kaithal News
पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो सकती है गर्मी, पशुपालक बरते सावधानियां।

Heat protection of animal:  कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, फिलहाल हीटवेव से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही । ये अनियंत्रित गर्मी इंसानों के साथ साथ पशु-पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। Kaithal News

कैथल में पशु चिकित्सक डाक्टर मधुर ने कहा आने वाले दिनों में हीट स्ट्रोक और बढ़ने की संभावना है। तापमान बढ़ने से पशुओं के बीमार होने का डर है। लू के कारण पशुओं को डिहाईड्रेशन, बुखार, गर्भपात हो सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए पशुपालकों को लू और गर्मी से बचने के उपाय करना चाहिए।

उन्होंने बताया पशुओं को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त छांव और हवा हो। उनके विचरण करने के लिए पर्याप्त जगह हो पशुओं को शाम के समय नहलाएं। पशुओं के बाड़े में शुद्ध पेयजल, सूखे चारे के साथ साथ हरा चारा रखें। भार ढोने वाले पशुओं को दोपहर के समय काम में नहीं जोतें, उन्हें छायादार स्थान पर बांधें रखें। ये कुछ सावधानियां हैं जिन्हें अपनाकर आप पशुओं को लू से बचा सकते हैं। Kaithal News

अगर पशुओं को लू लग गयी है तो उसे फौरन छायादार स्थान पर ले जाएं। उसके शरीर और सिर पर पानी डालें और फिर भीगा कपड़ा बार बार रखें। इससे पशु को राहत मिलेगी। यदि पशु चारा खाना बंद कर दे, सुस्त या बीमार दिखाई दे तो ऐसी स्थिति में फौरन उसे नजदीक के वेटेनरी डॉक्टर के पास ले जाएं। उसकी सलाह से फौरन इलाज शुरू करवाएं।

डॉ मधुर, पशु चिकित्सक, कैथल।

दैनिक सच कहूँ की 22वीं वर्षगांठ को पाठकों ने पक्षियों के नाम किया