अबु धाबी (एजेंसी)। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 48 रनों से मिली जीत के बाद कहा है कि इस मैच में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड का फॉर्म में आना टीम के लिए सुखद है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित ने गुरूवार को मैच के बाद कहा, ‘हमारी शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन हम ये भली-भांति जानते थे कि पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण कैसा है और हमने आखिरी के ओवरों में उसका फायदा उठाने की कोशिश की और हम इसमें सफल भी रहे। इस मुकाबले में पोलार्ड ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन में तीन चौके और चार छक्के तथा पांड्या ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
अंतिम पांच ओवर में 89 रन
कप्तान रोहित ने हालांकि मैच में 70 रन बनाये थे लेकिन प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार पोलार्ड को मिला। पोलार्ड ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर छक्के जड़े थे। मुंबई ने अंतिम पांच ओवर में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 89 रन बटोरे थे। कप्तान ने कहा, ‘हमने पोलार्ड और पांड्या पर भरोसा दिखाया था। उन्हें फॉर्म में आना देख अच्छा लगता है। वे हमारे विश्वास पर खरे उतरे।
रोहित ने कहा, ‘हमें मालूम था कि गेंदबाजी हमारे लिए भी आसान नहीं होने वाली है। लेकिन शुरूआत में विकेट झटकना अहम था और हम ऐसा करने में सफल रहे। पिछले मैच में डैथ ओवरों में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। इसलिए हमने चर्चा की और हम उस दिशा में सुधार करना चाहते थे। मैंने बोल्ट और पेटिनसन के साथ पर्याप्त रूप से नहीं खेला है, इसलिए उनके साथ एक मंच पर खेलना थोड़ा मुश्किल था। उन्हें अब इस बात का अंदाजा हो गया है कि मुझे उनसे क्या अपेक्षा है और मुझे उन्हें और भी बेहतर तरीके से जानना है। रन बनने पर अच्छा लगता है, लेकिन जीत से मिले दो अंक ज्यादा मायने रखते हैं।
यह भी पढ़े- दूसरे दिन भी बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, मृतकों की संख्या एक लाख के करीब
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।