कल्याण नगर के शरीरदानी चंद्र इन्सां को नामचर्चा कर साध-संगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Sirsa News
कल्याण नगर के शरीरदानी चंद्र इन्सां को नामचर्चा कर साध-संगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ब्लॉक कमेटी ने परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित प्रीत नगर गली नंबर 1 में बीते दिवस ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन के प्रेमी समिति मैंबर मुकेश इन्सां के देहदानी पिता प्रेमी चंद्र इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में बड़ी संख्या में ब्लॉक कल्याण नगर के अलावा आस-पास के ब्लॉक की साध-संगत, 85 मैंबर सेवादार बहन-भाईयों ने शिरकत कर सचखंडवसी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। Sirsa News

नामचर्चा की शुरूआत प्रीत नगर जोन के प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। इसके पश्चात कविराजों ने चेतावनी प्रथाए भजन-शब्द बोलकर उपस्थितजनों को राम-नाम लेने के लिए प्रेरित किया।

चंद्र इन्सां ही नहीं उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का दृढ़ विश्वासी

इस अवसर पर 85 मैंबर जीत बजाज इन्सां व पालाराम सचदेवा इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चंद्र इन्सां ही नहीं उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का दृढ़ विश्वासी और अनथक सेवादार है तथा मानवता भलाई कार्यों के लिए हमेशा आगे रहता है। उन्होंने आगे कहा कि सचखंडवासी चंद्र इन्सां इस संसार से रूखस्त होकर भी शरीरदान जैसा महान कार्य कर गए हैं, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं सच कहूँ पंजाबी के संपादक तिलकराज इन्सां ने भी सचखंडवासी को अपने शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

बाद में प्रेमी सेवक नीरज इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना। नाम का सुमिरन कर और अरदास बोलकर नामचर्चा का समापन किया गया। नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक कमेटी की ओर से परिजनों को सचखंडवासी का देहदान करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में साध-संगत, पारिवारिक सदस्य, रिश्तेदार, सगे संबंधी मौजूद रहे।

परिजनों ने रक्तदान, पौधारोपण व अन्य भलाई के कार्य किए | Sirsa News

सचखंडवासी चंद्र इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए परिवार की ओर से पौधारोपण किया गया। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में जाकर रक्तदान भी किया गया। वहीं परिवार की ओर से पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए 5 गरीब जरूरतमंदों को एलसीवी भी लगवाई गई। इसके अतिरिक्त बर्तन भी दान किए गए। Sirsa News

Nasa News: दिवाली के शुभ मौके पर सुनीता विलियम्स को लेकर अंतरिक्ष से आई अच्छी खबर!