चैकअप में दिल में छेद का चला पता, नि:शुल्क इलाज

RBSK

अब तक कई बच्चों को नया जीवन दे चुका है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

  •  जन्मजात बीमारियों का नि:शुल्क इलाज करवाने का सिलसिला निरंतर जारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अन्तर्गत बच्चों की जन्मजात बीमारियों का नि:शुल्क इलाज करवाने का सिलसिला निरंतर जारी है। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का नि:शुल्क आॅपरेशन होने से परिजनों में दिलों में सुकून का अहसास आना लाजिमी है। सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि नोहर की आरबीएसके टीम नियमित रूप से सरकारी विद्यालयों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रही है। शिक्षण संस्थाओं में परीक्षण के दौरान आरबीएसके टीम सामान्य बीमारी एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्ति बीमार बच्चों को नि:शुल्क उपचार के लिए चिन्हित करती है।

सामान्य बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर एवं जिला अस्पताल में किया जाता है जबकि गंभीर बीमारियों के लिए बच्चों को जयपुर के बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। गत दिवस नोहर ब्लॉक की आरबीएसके टीम दौलेवालावास और भूकरका की आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य जांच कर रही थी।

टीम में डॉ. हरप्रीत, डॉ. केके रार, फार्मासिस्ट मनमीत कुमार और एएनएम सावित्री कार्यरत हैं

स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीम ने दौलेवालावास निवासी कृष्ण कुमार के 3 वर्षीय पुत्र अरविंद एवं भूकरका निवासी मांगीलाल की 5 वर्षीय पुत्री मानवी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण से पता लगा कि इन दोनों बच्चों के दिल में छेद है, जिसके कारण अक्सर इनकी तबीयत खराब ही रहती है, जिन्हें शीघ्र उपचार की आवश्यकता थी। दोनों के पिता खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं। आरबीएसके टीम ने दोनों बच्चों के परिजनों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि दोनों बच्चों का इलाज जयपुर के बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाएगा। टीम ने आरबीएसके सहनोडल डॉ. कुसुमलता से सम्पर्क करके बच्चों के शीघ्र उपचार के लिए आग्रह किया। आरबीएसके टीम व डॉ. कुसुमलता के प्रयासों से दोनों बच्चों के आॅपरेशन की तारीख भी जल्दी मिल गई।

अरविंद का आॅपरेशन जयपुर के मनिपाल हॉस्पिटल में डॉ. विक्रम गोयल एवं मानवी का आॅपेरशन जयपुर के फोर्टिस हॉस्पीटल में डॉ. संजय खत्री ने किया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बच्चों का आॅपरेशन सफल रहा। आॅपरेशन के बाद नोहर आरबीएसके टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जानकारी दी कि दोनों बच्चे अब एकदम स्वस्थ हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।