Heart Check Up Camp: हृदय रोग चैकअप व निवारण कैंप कल

Sirsa News
Sirsa News: हृदय रोग चैकअप व निवारण कैंप कल

कैंप का समय सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक

  • कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं
  • दवाइयां नि:शुल्क दी जाएंगी

सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Heart Disease Check up camp: थ्री इन वन एमएसजी भंडारे और डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 18 अप्रैल कल हृदय रोग चैकअप व निवारण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का समय सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। कैंप को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। Sirsa News

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित होने वाले इस कैंप में 18 अप्रैल को हृदय संबंधी बीमारियों की जांच की जाएगी। वर्णनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 18 अप्रैल 1960 को चोला बदलकर अपने आपको पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के युवा स्वरूप में प्रकट किया। इसी दिन के उपलक्ष्य में हृदय रोग चैकअप व निवारण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– हैलो, आपका फोन मिल गया, आकर ले जाओ