वसीम रिजवी की पुनर्विचार याचिका पर सोमवार को सुनवाई

Syed Waseem Rizvi

नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय कुरान की 26 आयतें हटाने संबंधी याचिका खारिज किये जाने के खिलाफ पुनर्विचार अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेगा। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर की है, जिस पर कल विचार किया जाएगा। याचिकाकर्ता ने न्यायालय से आग्रह किया है कि वह अपने 12 अप्रैल के फैसले पर फिर से विचार करे, साथ ही उनके खिलाफ लगाया गया 50 हजार रुपये का जुर्माना भी वापस ले।

पुनर्विचार याचिका में उन्होंने दलील दी है कि शीर्ष अदालत ने कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग संबंधी याचिका खारिज करने से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर गौर नहीं किया। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गत 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी की याचिका खारिज करते हुए उन पर 50 हजार रुपये का जुमार्ना भी लगाया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।