बोर्ड परीक्षाओं में यूएमसी केसों की सुनवाई 24 से 26 मई तक

HBSE Admit Card
HBSE Compartment Admit Card : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र किए जारी

भिवानी (एजेंसी)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) मार्च-2022 की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस (यू.एम.सी.) (UMC Cases) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर व्यक्तिगत सुनवाई हेतु 24 से 26 मई को प्रात: 9.00 बजे बुलाया गया है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वी.पी.यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने वीरवार को यहां बताया कि सैकण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की मार्च-2022 में संचालित हुई परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन(यू.एम.सी.) के केस दर्ज हुए है, उनकी व्यक्तिगत सुनवाई 24 से 26 मई, 2022 को होनी है।

उन्होंने आगे बताया कि सैकण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय/स्वयंपाठी) परीक्षार्थियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाईल नम्बर पर उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना भेज दी गई है, इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) परीक्षार्थियों को सूचना देने के लिए सम्बन्धित विद्यालयों की ई-मेल पर सूची भेज दी गई है।

उन्होंने बताया कि अनुचित साधन (यू.एम.सी.) (UMC Cases) सम्बन्धी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।