सौंफ की चर्चा सुन फसल देखने पहुंचे पशुपालन विभाग के पूर्व उपनिदेशक व कई प्रगतिशील किसान

Nathusari Chowpatta
Nathusari Chowpatta सौंफ की चर्चा सुन फसल देखने पहुंचे पशुपालन विभाग के पूर्व उपनिदेशक व कई प्रगतिशील किसान

नाथूसरी चौपटा, भगत सिंह।। क्षेत्र के गांव जोडकियां में प्रगतिशील किसान सतबीर देहडू द्वारा उगाई की सौंफ की फसल चर्चा का विषय बनी हुई है। कम लागत में बेहतर क्वालिटी की और भरपूर मात्रा में हो रही फसल को देखने के लिए पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डा. सुशील गोदारा अपने साथियों के साथ उनके खेत में पहुंचे। डा. गोदारा ने सौंफ की फसल देख किसान सतबीर देहडू के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सौंफ की फसल के बारे में जानकारी मिलने के बाद वे खुद को रोक नहीं पाए और अपने साथियों के साथ फसल देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि वाकई सतबीर देहडू ने कमाल किया हुआ है।

नामात्र के खर्चे पर पूरे खेत में सौंफ के पौधे लहलहा रहे हैं और फसल इतनी शानदार है कि इन पौधों के बीच में से गुजरना भी कठिन है। उन्होंने बताया कि जब वे खेत से करीब दो किलोमीटर दूर थे, तभी सौंफ की सौंधी सौंधी खूश्बू उन्हें खेत की तरफ आकर्षित करने लगी। पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक ने किसान सतबीर देहडू से सौंफ बिजाई व फसल संभाल के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और कहा कि वह भी सौंफ बिजाई के सीजन में अपने खेत में सौंफ बिजाई करेंगे। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान बरासरी से धर्मपाल बैनीवाल, रामप्रताप दुसाद, विनोद गोदारा, राय साहब इन्सां, रोहताश चुरणिया सहित गांव के कई प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।