बुजुर्गों की सेहत की देखभाल पंजाब सरकार का मुख्य लक्ष्य

Dr. Baljit Kaur

राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मान देना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना – डॉ. बलजीत कौर

  • मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बुजुर्गों की भलाई के लिए सक्रिय

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सक्षम नेतृत्व और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के दिशानिर्देशों के तहत विभाग प्रदेश के बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इसी के तहत “हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्र करेंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बुजुर्गों के जीवन को आसान बनाने और उनकी तंदुरुस्ती सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण हेतु उनकी पूरी जानकारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। हमारे बुजुर्ग समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सुपरवाइजऱ घर-घर जाकर एम-सेवा मोबाइल ऐप में डेटा एकत्र करेंगे। यह मोबाइल ऐप प्रत्येक सुपरवाइजऱ को निर्धारित पेंशनधारकों का विवरण प्रदर्शित करेगा। इसमें लाभार्थी का नाम, पिता/पति का नाम, गांव/पता, फोन नंबर, आयु, लिंग और उनकी सेहत और तंदुरुस्ती का आकलन करने के लिए तैयार किए गए सर्वेक्षण शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों की फोटो, मृत्यु के मामले में मृत्यु की तारीख और मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड कर पुन: जांच की जाएगी।

उन्होंने बुजुर्गों से स्वास्थ्य सर्वेक्षण के दौरान सम्मानपूर्वक पेश आने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि राज्यभर के जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों और सुपरवाइजऱों को बुजुर्गों के स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन पेंशनधारकों की पेंशन अधूरी या गलत जानकारी के कारण रोकी गई है, वे डीजीआर हेल्पलाइन (1100) के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here