श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले में ‘स्वास्थ्य दल, आपके द्वार’ (‘Health Team, Your Door’ Campaign) अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों का भी अहम योगदान है। इसे लेकर जिला कलेक्टर की ओर से संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि बारिश के इस मौसम और पूर्व आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि सितंबर, अक्टूबर व नवम्बर माह में डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। Rajasthan News
इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में दो सितंबर से स्वास्थ्य दल, आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है, जो आगामी 30 सितंबर तक लगातार चलेगा। इस दौरान टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियां फैलने से रोकने के लिए आमजन को जागरूक करेंगी। Rajasthan News
विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है जो घर घर जाकर सर्वे एवं एंटी लार्वा गतिविधि करेंगी। इसी तरह सभी विभाग एवं संस्थान प्रत्येक सोमवार को कार्यालयों में रखे कूलर, परिंडे व गमले आदि अच्छे से साफ करवाए जाएंगे। वहीं बुखार के मरीजों को चिन्हित करने व आमजन को जागरूक करने आदि का कार्य किया जाएगा। अभियान के दौरान रेन बसेरा, हॉस्टल, सार्वजनिक क्षेत्र, पार्क व मंदिर आदि क्षेत्रों में भी गतिविधियां की जाएंगी।
दूसरे विभागों का भी रहेगा अहम योगदान | Rajasthan News
सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभियान के दौरान आवश्यक गतिविधियां करें। जिसमें नाले-नालियों की सफाई, खड़े पानी आदि में एमएलओ डालना, फॉगिंग करवाना, प्रचार प्रसार करना, सड़क पर बने गड्ढों को भरना, जिन घरों में लार्वा मिलते हैं। उन्हें नोटिस देना, जुर्माना लगाना व खाली प्लाटों आदि की सफाई करवाना आदि शामिल है। इसी तरह नागरिक सुरक्षा विभाग छतों की टक्कियों को साफ करवाने का कार्य करेगा। वहीं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, रेलवे विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों को कार्य आवंटित किया गया है, जो आपसी समन्वय से सुचारू किए जाएंगे।
अभियान में आमजन करें सहयोग
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य ने बताया कि टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान डिग्गियों सहित अन्य साफ पानी में टेमीफोस दवा डालती हैं जो नुकसान दायक नहीं है। आमजन इसमें टीमों का सहयोग करें। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि आमजन जागरूक बनें और फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में पानी आदि में पनपने वाले लार्वा के खात्मे के लिए नियमित रूप से सफाई करें। जागरूकता सामग्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आईईसी श्रीगंगानगर से प्राप्त कर सकते हैं। Rajasthan News
Assembly Election 2024: हिसार में आयोजित किसान महा पंचायत में हुए बड़े फैसले!