Kolkata Doctor Rape and Murder : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर चिकित्सकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को निजी अस्पताल भी इस आंदोलन में शामिल हो गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार सुबह 6 बजे से निजी चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए। यह हड़ताल रविवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। आईएमए पदाधिकारियों के अनुसार, जरूरी सेवाएं समेत आपातकालीन वार्ड में कामकाज जारी रहेगा। जबकि ओपीडी में सेवाएं बंद रहेंगी और चुनिंदा सर्जरी नहीं की जाएगी। Hanumangarh News
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से बर्बरता का विरोध, निजी अस्पताल 24 घंटे के लिए बंद
निजी चिकित्सकों की हड़ताल के चलते स्वास्थ सेवाएं ठप हो गईं। केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं। हड़ताल से अनजान मरीज व उनके परिजन निजी अस्पतालों में भटकते नजर आए। हड़ताल का पता चलने पर उन्होंने सरकारी अस्पतालों का रुख किया। उधर, शनिवार को सरकारी डॉक्टरों ने ओपीडी में पैन डाउन हड़ताल रखी। आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रतापसिंह शेखावत ने बताया कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आॅन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट महिला ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।
इस घटना से देश भर के चिकित्सकों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि आईएमए की पांच मांगें अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करना, स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा को रोकने के लिए केन्द्रीय कानून, कोलकाता की घटना के पीड़ित परिवार को उचित और सम्मानजनक मुआवजा, दोषियों के लिए सजा और रेजिडेंट डॉक्टरों के काम के घंटों और कामकाजी परिस्थितियों के संबंध में हैं। डॉ. पारस जैन ने कहा कि आईएमए ने प्रयास किए कि कोलकाता की घटना की जल्द से जल्द जांच हो। लेकिन सरकार के प्रयास अब तक पूरे सफल नहीं हो पाए हैं। इसके चलते आईएमए को देशभर में एकदिवसीय हड़ताल का ऐलान करना पड़ा। उनकी मांग है कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकडकर फांसी की सजा दी जाए। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरार्वृत्ति न हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। Hanumangarh News
लैब टेक्नीशियन ने काली पट्टी बांध किया कार्य | Hanumangarh News
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में चल रहे चिकित्सकों के आंदोलन को लैब टेक्नीशियन ने समर्थन दिया है। शनिवार को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में संचालित लैब एवं ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अखिल राजस्थान राज्य लैबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म, हत्या जैसी वीभत्स, अमानवीय घटना से प्रदेश का लैब टेक्नीशियन आहत और आक्रोशित है।
लैब टेक्नीशियन संघ, देश में चल रहे चिकित्सकों के आंदोलन को समर्थन देता है और मांग करता है कि महिला चिकित्सक के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि जब महिला कर्मी अपने कार्यस्थल पर वहशी नजरों की शिकार होती रही तो सेवा, समर्पण के इस पेशे में चिकित्सा कार्मिकों की ओर से निष्ठापूर्ण सेवा प्रदान करना मुश्किल हो जाएगा।
चिकित्सा कार्मिकों के भयमुक्त वातावरण के सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बने। संघ के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र स्वामी ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शनिवार से आगामी निदेर्शों तक लैब टेक्नीशियन रोजाना काली पट्टी बांधकर चिकित्सकों के आंदोलन का समर्थन करेंगे। इस मौके पर दर्शना ढाका, महक, सीताराम बेनीवाल, राजपाल डूडी, मोहन सोनी, सुदेश ढाका, सुनील कुहाड़, सुमित सोनी, दलीप कुमार, विक्रम, मुस्कान, विजेश स्वामी, पवन बेनीवाल, संदीप, भूपेन्द्र स्वामी सहित कई अन्य लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे। Hanumangarh News
Udaipur Violent Protest : उदयपुर में हिंसा! इंटरनेट बंद, जानें क्या है मामला?