कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

Jalalabad News
Jalalabad News: कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

सेवन करते ही चक्कर आने के साथ उल्टियां लगी | Jalalabad News

  • स्वास्थ्य विभाग ने भरे सैंपल, विधायक ने जाना मरीजों का हालचाल

जलालाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जलालाबाद में नवरात्र में व्रत वाला कुट्टू का आटा खाने से 20 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आटे का सेवन करते ही लोगों को चक्कर आने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलते ही सेहत विभाग ने दुकानों पर पड़े आटे के सैंपल भरना शुरू कर दिए। विधायक जगदीप कंबोज लोगों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल में पहुंचे। Jalalabad News

जानकारी के मुताबिक कुट्टू के आटे की बनी पूरियां व अन्य व्यंजन खाकर लोगों को अचानक पेट दर्द, पेट में भारीपन, चक्कर आना व सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत होने लगी। उसके बाद बीमार लोगों को शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। ज्यादातर लोगों ने नवरात्र के पहले दिन उपवास रखा था, ऐसे में सभी श्रद्धालुओं द्वारा करियाना की दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदकर व्रत के लिए भोजन बनाया गया था। Jalalabad News

डॉ. अंकित मिड्डा ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 15 मरीज उनके अस्पताल में उपचार के लिए आए थे जिन्होंने कुट्टू का अनाज खाने के चलते पेट दर्द, उल्टी व घबराहट की शिकायत की थी। इन मरीजों में से ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार देकर हालत स्थिर होने के बाद घर भेज दिया गया। जबकि तीन अन्य मरीज अभी उपचाराधीन है उनकी हालत ठीक है।

पंजाब नर्सिंग होम के संचालक डॉ. नरेश चुघ ने बताया कि उनके पास भी बीती रात्रि करीब तीन मरीज अनाज खाने के चलते बीमार होने की अवस्था में आए थे जिनका उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

रिपोर्ट आने के बाद होगी सख्त कार्रवाई: डीसी | Jalalabad News

सिविल सर्जन डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि जलालाबाद में व्रत वाला आटा खाने के कारण 23 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। इस मामले में खाद्य विभाग की टीम को सैंपलिंग कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फाजिल्का के डिप्टी कमिशनर डॉ. सोनू दुग्गल ने कहा कि वह अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट हासिल कर रही हैं जिसके बाद बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Jalalabad News

यह भी पढ़ें:– Bribe: रिश्वत लेते पटवारी व उसका साथी रंगे हाथों गिरफ्तार