रोहतक में न्यौता न मिलने से चढ़ गया स्वास्थ्य मंत्री का पारा, ढीली पड़ी सरकार

Health Minister's Happiness, Lack Of Government Invites In Rohtak

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा और राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर भी करेंगे शिरकत

  • अब शाह के साथ योग करेंगे विज

  • सकते में आई सरकार ने बदला कार्यक्रम का शेड्यूल

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़ )। अक्सर अपनी सख्त छवि और कड़क बोल के लिए पहचाने जाने वाले हरियाणा के खेल, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपनी ही सरकार के रवैये से नाराज हो गए। दरअसल उनकी नाराजगी रोहतक में होने वाले राज्यस्तरीय अंतराष्टÑीय योग दिवस के कार्यक्रम में उन्हें न बुलाने को लेकर थी। हालांकि कहा जा रहा है कि अब वे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा रोहतक में राज्य स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।

समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यतिथि होंगे और सीएम मनोहर लाल भी स्वयं इसमें शिरकत करेंगे। लेकिन इस समारोह में हरियाणा को खेल, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री होने के बावजूद अनिल विज को नहीं बुलाया गया। इसी बात से विज खफा हो गए। वरिष्ठ मंत्री की नाराजगी को देखते हुए अधिकारियों में हड़कंप में मच गया। वहीं सरकार भी तुरंत हरकत में आ गई और रातोंरात कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए विज को विशिष्ट अतिथि बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर और सांसद डॉ. अरविंद शर्मा स्थानीय प्रतिनिधि होने के नाते केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्राणायाम करेंगे। बता दें कि 21 जून को योग दिवस पर होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में विज को बुलाने की बजाय पहले उन्हें अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था। सरकारी स्तर पर सोमवार को बाकायदा पूरा शेड्यूल जारी कर विज को दूसरे मंत्रियों की तरह अपने हलके में आसन लगाने की जिम्मेदारी दी गई। इस पर भड़के विज ने मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश कर डाली।

  • मुख्यमंत्री ने संभाला पूरा मामला

विज की आपत्ति के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा गया। उधर, नाराजगी की बात मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गई। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद पूरे कार्यक्रम के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया। अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बनाते हुए उनसे रोहतक पहुंचने का अनुरोध किया गया है। विवाद का पटाक्षेप करते हुए विज ने कहा कि वह राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जरूर शिरकत करेंगे।

  • विवादों से है पुराना नाता

  •  बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने से खफा विज ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नहीं की थी शिरकत।
  • मोरनी में हर्बल फारेस्ट के शिलान्यास का न्यौता नहीं मिलने पर भी विज भड़क गए थे। तब उन्होंने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखते हुए अफसरों पर कार्रवाई की
  • गुजारिश भी कर डाली।
  •  विज ने अलग-अलग करीब एक दर्जन मामलों में विजिलेंस जांच की सिफारिश कर रखी हैं, मगर उन पर कार्रवाई नहीं होने से खफा रहे।
  •  सोनीपत में आयोजित एक अन्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर भी उनका नाम नहीं था, जिस कारण विज नहीं गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।