वार्ड नम्बर 4 में 46 लाख की लागत से बनेगी सड़क | Patiala News
- साल के अंत तक पट्यालवियों को मिलेगी पीने वाले साफ नहरी पानी की सुविधा: डॉ. बलबीर सिंह
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने रविवार को पटियाला देहाती हलके के वार्ड नंबर 4 के मनजीत नगर में 46 लाख की लागत से बनने वाली 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके उनके साथ नगर निगम के मेयर कुन्दन गोगिया, सीनियर डिप्टी मेयर हरिन्दर कोहली, डिप्टी मेयर जगदीप सिंह जग्गा व काऊंसलर मनदीप सिंह मौजूद थे। Patiala News
डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से बात करते कहा कि इस साल के अंत तक नहरी पानी के प्रॉजैक्ट को मुकम्मल कर पट्यालवियों के लिए पीने वाले साफ पानी की 24 घंटे निर्विघ्न सप्लाई यकीनी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मौसम ठीक होने के चलते शहर की सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा व लोगों की समस्याओें का हल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पटियाला देहाती हलके के उन क्षेत्रों में बरसाती पानी के निकासी के प्रबंध किए गए हैं, जहां पहले बारिश होने के कई-कई घंटों तक पानी की निकासी नहीं होती थी। Patiala News
इससे बाजारों में पानी जमा न होने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों के लिए उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं व शिक्षा का प्रबंध करने सहित बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के िलए वचनबद्ध है। डॉ. सिंह ने कहा कि नगर निगम की नई टीम शहरवासियों की सेवा करने के लिए तत्पर है, जिसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं कि वह शहरवासियों की भलाई व लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान करने में कोई कसर बाकी न छोड़ें। Patiala News
यह भी पढ़ें:– सीवरेज व मेनहॉल की सफाई के लिए सौंपी 67 मशीनें