स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों से कर जिले, राज्य व देश को बनाया जा सकता है स्वच्छ: डॉ. बलबीर सिंह
- पर्यावरण बचाने के लिए पॉलिथीन लिफाफों की जगह कपड़े या जूट के बैग इस्तेमाल में लाने का किया आह्वान | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Marathon Rally: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम की जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई मैराथन को रवाना किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने ने विद्यार्थियों व आमजन को स्वच्छता की शुरूआत अपने घरों से कर शहर, जिला, राज्य व पूरे देश को साफ करने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि हम सभी को एकजुट होकर पर्यावरण बचाने के लिए पॉलिथीन लिफाफों की जगह कपड़े या जूट के बैग व थैले आदि इस्तेमाल में लाने चाहिए। Patiala News
उन्होंने इस दौरान बच्चों को डेंगू से बचने के लिए सफाई रखने व खास कर साफ पानी के स्रोत चैक कर डेंगू का लारवा खत्म करने का भी आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह स्वच्छता ही सेवा मुुहिम महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक चलेगी और इस पन्दरवाड़े दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिससे सभी नागरिकों को सफाई संबंधी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन को तन्दरुस्त रखने में बड़ा योगदान है, इसलिए हर नागरिक स्वच्छता मुहिम का हिस्सा जरूर बने। उन्होंने गीले व सूखे कूड़े संबंधी जागरुक होने के बारे में भी बताया। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) डॉ. हरजिन्द्र सिंह बेदी व एडीसी कंचन ने बताया कि डीसी डॉ. प्रीती यादव के नेतृत्व में 2 अक्तूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएंंगे। Patiala News
एडीसी ने बताया कि स्वच्छता दिवस मौके सभी भागीदारोंं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड से पर्यावरण इंजीनियर गुरकरन सिंह द्वारा लाए गए कपड़े के बैग भी बांटे। इस मौके मैराथन रैली में भाग लेने वाले सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल त्रिपड़ी व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिविल लाईन सहित अगर हरी फाऊंडेशन के सदस्य व पौधे लगाने वाली छोटी बच्ची एकमजोत कौर व अच्छी सेहत के लिए लोगों को जागरूक करने वाली पूर्व अध्यापक सजनी को भी सम्मानित किया गया। जिला परिषद् कार्यालय में बनाया स्वच्छता संबंधी सैल्फी प्वार्इंट आकर्षण का केन्द्र रहा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, मां-बेटा गिरफ्तार