नई दिल्ली (एजेंसी)। अपने स्वास्थ्य को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अदालत में लगाई 7 दिन की मोहल्लत की याचिका पर दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। Arvind Kejriwal News
आज ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में प्रचार करने के लिए पर्याप्त ‘स्वस्थ’ हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल लौटने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, केजरीवाल ने जमानत की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केंद्रीय जांच एजेंसी को शनिवार तक अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 1 जून तय की है। Arvind Kejriwal News