स्वास्थ्य विभाग ने किया लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

Health department uncovered gender probe gang

बठिंडा के इंद्राणी अस्पताल पर की छापेमारी

  • दो आरोपियों को किया काबू

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा) । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। लिंग जांच के आरोप में पंजाब के बठिंडा स्थित निजी अस्पताल के डाक्टर व एक झोलाछाप को काबू किया है। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि विभाग को शिकायतें मिली थी कि सरसा में लिंग जांच करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। गिरोह जिला से बाहर ले जाकर लिंग जांच करवाता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। जिसमें डॉ. बुधराम, डॉ. राजेश चौधरी, समन्वित बाल विकास योजना विभाग के प्रतिनिधि को टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा दो पुलिस कर्मी भी साथ भेजे गए।

टीम ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी ग्राहक बनाकर गिरोह के सदस्यों के पास भेजा गया। जिसके बाद 42 हजार का सौदा तय किया गया। उसके बाद पूरी टीम गिरोह का पीछा करने लगी। सर्व प्रथम गिरोह के सदस्य ने कहा कि फतेहाबाद में लिंग जांच करवा दी जाएगी। इस बात की सूचना मिलने पर फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी शामिल कर लिया गया। फतेहाबाद में लिंग जांच की सफलता नहीं मिलने पर गिरोह के सदस्य ने पंजाब के बठिंडा में लिंग जांच की बात कही। जिसके बाद उसे बठिंडा ले जाया गया। बठिंडा स्थित इंद्राणी अस्पताल में लिंग जांच करते हुए दो लोगों को टीम ने क्लीनिक संचालक डॉ. अतुल गुप्ता और आरएमपी बजरंग लाल को काबू किया।

आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी के तहत मामला दर्ज: डॉ. सुरेंद्र

सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2 हजार की नकदी बरामद की गई है जबकि 18 हजार की रिकवरी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह लिंग जांच गिरोह एक चैन के रुप में काम करता था। इस गिरोह में काफी लोग शामिल हो सकते हैं। जिनका पर्दाफाश पुलिस की जांच में सामने आएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।