प्रलोभन ग्राहक के जरिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिछाया था जाल
सच कहूँ न्यूज़/संजय भाटिया झज्जर । झज्जर जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली जाकर (Jhajjar crime) लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। इस टीम को सूचना मिली थी कि झज्जर जिले को ही कोई व्यक्ति दिल्ली जाकर गर्भ में पल रहे लिंग की जांच कराता है। इसी सूचना पर विभाग की टीम ने एक प्रलोभन ग्राहक को तैयार किया। सौदा 25 हजार रूपए में तय किया गया था। टीम ने सभी नोटों के नम्बर नोट कर प्रलोभन ग्राहक को थमा दिए। प्रलोभन ग्राहक ने उसी दौरान जिले के उस व्यक्ति से सम्पर्क किया जोकि दिल्ली जाकर गर्भ मे पल रहे लिंग की जांच कराता था। लिंग जांच कराने वाला यह दलाल प्रलोभन ग्राहक को दिल्ली के बवाना इलाके मेें ले गया।
गिरोह के चार सदस्यों को मौके से किया गिरफ्तार | Jhajjar crime
वहां श्रीबाला जी सेंटर में लिंग जांच के लिए एक पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशनी मंगाई गई। झज्जर के स्वास्थ्य विभाग की टीम इस दौरान पूरी कार्यवाहीं पर अपनी नजर बनाए रही। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला सिविल सर्जन डा.ब्रह्मदीप सिंधु ने बताया कि लिंग जांच के दौरान प्रलोभन ग्राहक से गिरोह के सदस्यों ने रूपए ले लिए। जैसे ही गिरोह के सदस्यों ने पोर्टेबल मशीन के जरिए प्रलोभन ग्राहक की जांच की तो उसी दौरान ही इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने चारों आरोपियों को दबोच लिया।
जांच के लिए हो रहा था लैपटॉप से भी छोटी मशीन का इस्तेमाल | Jhajjar crime
टीम को मौके से पोर्टेबल मशीन के अलावा एमटीपी किट के अलावा 25 हजार रूपए की वह रकम भी बरामद की जो कि प्रलोभन ग्राहक को इन रूपयों के नम्बर नोट कर थमाई गई थी। टीम ने उसी समय दिल्ली की पीएनडीटी टीम से सम्पर्क कर उसे मौके पर बुलाया। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाकर ही गिरोह के सभी सदस्यों को काबू किया गया। सिविल सर्जन डा.ब्रह्मदीप ने यह भी बताया कि इस मामले में दिल्ली के अंदर ही आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।