लगभग 20 क्विंटल पपीता किया नष्ट
- 32 किलोग्राम पोलीथीन भी किया जब्त
- लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा : फूड सेफ्टी अधिकारी
मोगा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत लोगों को खानेयोग्य पदार्थों की सुरक्षा संबंधी जागरूक करने व खाद्य सुरक्षा कानून को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग मोगा की टीम की तरफ से फल मंडी मोगा में अचानक छापा मार कर जहरीले दवाओं के साथ पकाया जा रहा लगभग 20 क्विंटल पपीता नष्ट करवाया गया।
इस मौके फूड सेफ्टी अधिकारी अभिनव खोसला, फूड सेफ्टी विभाग के सहायक कमिशनर हरप्रीत कौर व सैनेटरी इंस्पेक्टर सुमन कुमार भी मौजूद थे। इस संबंधी जानकारी देते फूड सेफ्टी अधिकारी अभिनव खोसला ने बताया कि उनको भरोसेयोग साधनों से पता चला कि स्थानीय फल मंडी में फलों को मसालों के साथ पकाया जा रहा है, जिस पर उन्होंने मंडी में अचानक छापेमारी ्की व उनको 15 से 20 क्विंटल ऐसा पपीता मिला जिसमें मसाले के पैकेट रख कर उसे पकाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि यह पपीता खाने वाले व्यक्ति के लिए कैंसर जैसी नामुराद बीमारियों को भी जन्म दे सकता है। उन्होंने बताया कि संबंधी दुकानदार के पास फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस भी नहीं था। उनकी तरफ से इस पपीते को नष्ट करवाया गया व कहा कि दुकानदार के खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के निदेर्शों के अंतर्गत लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 32 किलोग्राम पोलीथीन भी जब्त किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।