स्वास्थ्य विभाग ने वायु प्रदूषण को लेकर किया जागरूक

Kairana News
Kairana News: स्वास्थ्य विभाग ने वायु प्रदूषण को लेकर किया जागरूक

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम ने कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वायु प्रदूषण से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, डॉ. मीनाक्षी व डॉ. ऋतु ने छात्र-छात्राओं को वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों एवं बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। Kairana News

वायु प्रदूषण के विषय में छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र मोहम्मद शाहरुख ने प्रथम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की ही छात्रा सानिया ने द्वितीय तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अजरा मिर्जा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने निकाला विशाल रोड शो