अबोहर में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान

Abohar News
अबोहर में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान

मच्छरों से बचाव की जानकारी, बरसाती बीमारियों के प्रति किया जागरुक

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर में जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बरसाती मौसम के दौरान पनपने वाले मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आज सरकारी अस्पताल की एसएमओ की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आर्य नगर के घर घर जा जांच पड़ताल की और लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक (Dengue Awareness) किया।

स्वास्थ्य विभाग से एनवीबीडीसीपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर टहल सिंह और उनकी टीम ने शुक्रवार को आर्य नगर में चेकिंग अभियान चलाते हुए हर घर में जाकर फ्रीज की ट्रे, कूलरों, गमलों, पानी की टंकियों आदि की जांच की। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोहल्लावासियों को बताया कि बरसाती दिनों में मच्छर अधिक पनपते हैं, इसलिए अपने घरों की छतों पर रखे खाली बर्तनों व टायरों आदि में पानी जमा न होने दें तथा पक्षियों के लिए रखे जाने वाले मिट्टी के कटोरों को भी हर सप्ताह साफ करें। इसके अलावा घरों के कूलर व फ्रीज की ट्रे को भी हर सप्ताह साफ जरुर करें। ऐसी जागरुकता से ही हम डेंगू मलेरिया से बच सकते हैं। Abohar News

Kangana Ranaut Slap Case: कुलविंदर कौर की गिरफ्तारी पर भड़के किसान, कही ये बड़ी बात!