स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू विक्रेताओं का चालान काटा

Fazilka

फाजिल्का रजनीश रवि ।
सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ. सतीश गोयल व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सीएचसी खुईखेड़ा डॉ. विकास गांधी के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव दिवान खेड़ा व गांव कोयल खेड़ा में दुकानों व गांवों में तंबाकू उत्पाद बेचने पर चालान काटे।

इसकी जानकारी देते हुए ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों तथा नुकसान के बारे में जागरूक करता है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज ब्लाक खुईखेड़ा अंतर्गत दिवान खेड़ा व कोयल खेड़ा के गांवों में दुकानों व तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के चालान काटे। साथ ही दुकान पर 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को तंबाकू बेचने व खरीदने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में हेल्थ सुपरवाईजर इंद्रजीत सिंह व एमपीएचडब्ल्यू मेल कवलजीत सिंह, अमित कुमार, जगदीश कुमार शामिल थे।