Pregnant Women: हीटवेव का कहर, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

Jind
Jind: हीटवेव का कहर, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Pregnant Women: जींद में हीटवेव का प्रकोप जारी है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। Jind

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी | Jind

  • गर्भवती महिलाओं को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
  • हीट स्ट्रोक के कारण सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की ओपीडी में वृद्धि देखी जा रही है।
  • हीटवेव के कारण गर्भवती महिलाओं में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ रही है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो रही है।
  • महिलाओं को अधिक मात्रा में तरल पदार्थ, सलाद और फल लेने की सलाह दी गई है।
  • जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा और पानी की बोतल अवश्य रखें।

विशेषज्ञ की राय

डॉ. मंजू, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। पर्याप्त पानी और पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें:– Crime News: महिला पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा