कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदाकर्मियों ने विभिन्न मांगे पूरी न होने के विरोध में कार्य के दौरान बाजू पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया। स्वास्थ्यकर्मियों का विरोध-प्रदर्शन आगामी करीब दो सप्ताह तक विभिन्न तरीकों से जारी रहेगा। शुक्रवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य संविदाकर्मी कार्य के दौरान बाजू पर काली पट्टी बांधे नजर आए। Kairana News
उन्होंने उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया। सीएचसी पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर तैनात जिला संगठन मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि उत्तर-प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं एवं मांगों के सम्बंध में विगत 15 जुलाई को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर वार्ता हेतु अनुरोध किया था। परन्तु एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद पत्र पर कोई संज्ञान नही लिया गया, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर तैनात करीब 1.5 लाख संविदाकर्मियों में काफी रोष व्याप्त है। Kairana News
संगठन की ओर से सरकार के सम्मुख अपनी प्रमुख दस मांगे रखी गई है, जिसमें म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण के लिए अनुमोदन एवं संविदा कर्मचारियों हेतु प्रत्येक वर्ष स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण नीति का लागू किया जाना, अतिरिक्त 03 फीसदी प्राप्त बजट से वेतन विसंगति का निस्तारण कर वेतन वृद्धि, संविदाकर्मियों हेतु ईपीएफ, ग्रेड-पे व डीए का निर्धारण, नियमित पदों के सापेक्ष होने वाली भर्ती प्रक्रिया में संविदाकर्मियों को वरीयता तथा जिला व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कार्यरत प्रबंधकों एवं स्टाफ की वेतन विसंगति का निस्तारण आदि शामिल है। मांगे पूरी न होने से आक्रोशित स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने 26 जुलाई से अपना विरोध व्यक्त करना शुरू किया है, जो आगामी 07 अगस्त तक विभिन्न तरीकों से जारी रहेगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Metro News: हरियाणा के इन शहरों से होकर निकलेगी मेट्रो, नये स्टेशनों की सूची जारी