प्रणव की हालत गंभीर

Need, Health Facilities, Rural Areas, Pranab Mukherjee

नई दिल्ली। सेना के रिसर्च एंड रैफरल (आर आर)अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की आपात शल्य चिकित्सा की गयी है जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आर आर अस्पताल की ओर से जारी मुखर्जी के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को अस्पताल लाये जाने के समय मुखर्जी की हालत गंभीर थी और जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा थक्का जमा हुआ है। उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत उनका आॅपरेशन किया गया। आॅपरेशन के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। मुखर्जी की जांच में यह भी पता चला था कि वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।