गांव में दीपावली के दिन डेंगू से सात वर्षीय बालिका की हुई थी मौत
- मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने ग्रामीणों की जांच करके वितरित की दवाइयां
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मंगलपुर में दीपावली के दिन सात वर्षीय बालिका की डेंगू (Dengue) से हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गई। Kairana News
कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी साहब सिंह की सात वर्षीय पुत्री वैष्णवी की दीपावली के दिन डेंगू से मौत हो गई थी। बालिका की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया था। बालिका की मौत से गमगीन ग्रामीणों ने दीपावली पर्व भी नही मनाया था। मृतक बालिका के पिता साहबसिंह ग्राम पंचायत बराला के मजरा कुकरहेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। बालिका की मौत का समाचार गुरुवार को स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ था। विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच के निर्देश दिए। गुरुवार प्रातः मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम डॉ. अरविंद कुमार के नेतृत्व में गांव मंगलपुर पहुंची।
जहां पर टीम ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर के निकट शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान करीब 120 ग्रामीणों की डेंगू, मलेरिया व टायफाइड आदि की जांच की गई। साथ ही, ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। सीएसची पर तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम के द्वारा गांव में एक दिवसीय शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। पीओसी किट से 120 ग्रामीणों की जांच करके उन्हें दवाइयां वितरित की गई। जांच के दौरान किसी भी ग्रामीण को डेंगू, मलेरिया अथवा टायफाइड के लक्षण नही मिले। Kairana News