होनहार कमांडर सूरज राणा के गाँव में पिता देवेंद्र राणा को मिल रही हैं बधाइयां
बड़ौत (सच कहूँ न्यूज)। बडौत तहसील क्षेत्र के दाहा गाँव के युवक द्वारा पीआरवी पर हरदोई (Hardoi) में सक्रिय और त्वरित सेवा देते हुए एक महिला को फांसी के फंदे से उतारकर प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल में भर्ती कराने का सराहनीय कार्य करने पर लखनऊ मुख्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद का मान बढाने की मिसाल कायम करने पर दाहा गाँव में खुशियाँ मनाई जा रही हैं तथा उनके पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है। Baraut News
वर्ष 2019 से यूपी पुलिस 112 में कमांडर पद पर सेवा दे रहे गाँव दाहा में किसान परिवार में जन्मे सूरज राणा ने बचपन से ही अपने पिता मा देवेंद्र राणा से सेवा, अनुशासन और तत्परता का पाठ पढा था, उसी का पालन करते हुए पुलिस विभाग में अपनी पहचान बना रहे हैं। अपने पूर्व सेवाकाल के दौरान दर्जनों न्यायालयों में पैरोकार के पद पर रहते हुए ईमानदारी और कर्मठता के साथ समाज सेवा में अभूतपूर्व कार्य किया है। एफपीओ बिनौली के सभापति के रूप में निस्वार्थ सेवा देने वाले तथा सूरज राणा के पिता देवेंद्र राणा बताते हैं कि, कोरोना काल में भी सूरज राणा ने बिना किसी घबराहट के प्रतिदिन गरीबों को समय पर भोजन की व्यवस्था कराने में सराहनीय योगदान रहा था। हरदोई जनपद के थाना साण्डी अंतर्गत झगड़े की सूचना इवेंट 31 मिलने पर तुरंत मौके पर जाने पर पता चला कि, महिला ने कमरे के दरवाजे बंद कर फांसी लगा ली है। Baraut News
तुरंत ही सूरज राणा ने अन्यों के सहयोग से दरवाजे को तोडा और महिला को फांसी के फंदे से उतारा। सूरज ने दूरभाष पर बताया कि, महिला पूरी तरह बेहोश व अचेत हो गई थी, लेकिन उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना की सूचना के फोरन बाद ही मौके पर जाकर सूझबूझ तथा त्वरित प्रयासों से महिला को बचाए जाने के प्रशंसनीय कार्य पर लखनऊ स्थित यूपी 112 मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने पीआरवी 3266 के कमांडर सूरज राणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरी ओर दाहा गाँव में अपने होनहार लाल सूरज राणा द्वारा गाँव सहित जनपद का नाम रोशन करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
यह भी पढ़ें:– डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ा, मच्छरों से करें बचाव: डॉ. भवतोष शंखधर