फायर सर्विस विभाग के हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ी, मौत

Kairana News
Kairana News: फायर सर्विस विभाग के हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ी, मौत

आठ सदस्यीय टीम के साथ में कांवड़ ड्यूटी में आया था मृतक फायरकर्मी

  • हेड कांस्टेबल की मौत से विभाग में शोक व्याप्त | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कांवड़ ड्यूटी में आए फायर सर्विस विभाग के एक हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह शुगर के मरीज थे तथा ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हेड कांस्टेबल की आकस्मिक मौत से विभाग में शोक छाया है। Kairana News

टीम के साथ कांवड़ ड्यूटी में आये फायर सर्विस विभाग के हेड कांस्टेबल वीरसिंह (55) की शनिवार प्रातः करीब साढ़े दस बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें स्थानीय पुलिस की सहायता से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने वीरसिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, सीएफओ शामली जितेन्द्र श्रीवास्तव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना अस्पताल पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि मृतक वीरसिंह जनपद बिजनौर के मूल निवासी थे। वह वर्तमान में अमरोहा में फायर सर्विस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। Kairana News

वीरसिंह फायर सर्विस विभाग की आठ सदस्यीय टीम के साथ कैराना में कांवड़ ड्यूटी के लिए आए हुए थे। उनकी टीम को यमुना ब्रिज पर तैनात किया गया था। कांवड़ यात्रा पूरी होने के चलते आज उनकी टीम की रवानगी होनी थी। हेड कांस्टेबल की मौत से विभाग में गम का माहौल व्याप्त है। वहीं, सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि कांवड़ ड्यूटी पर आए फायर सर्विस विभाग के एक हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है, जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के पश्चात आगामी विधिक कार्यवाही की जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हांसी पुलिस ने तीन साल पहले का मामला सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार