Bribe: बिजली बोर्ड का हेड कैशियर 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Chandigarh News
Chandigarh News: नगर परिषद का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Bribe: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत सोमवार को पंजाब स्टेट पावर कॉपोर्रेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) कार्यालय, सब डिवीजन साउथ, अमृतसर में तैनात हेड कैशियर दविन्द्र सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को नरेंद्र कुमार निवासी बाजार गुज्जरां, भगतां वाला, गेट हकीमा, अमृतसर की दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। Chandigarh News

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क करके अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने शक्ति नगर, अमृतसर में अपनी दुकान पर व्यावसायिक बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन किया था और इस संबंध में दस्तावेज तैयार करने के बदले आरोपी ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। Chandigarh News

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Fake Roll Number: फर्जी रोल नंबर देने वाला आरोपी काबू