कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मवी निवासी युवक ने गांव के ही पांच युवकों के विरुद्ध बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाने का विरोध करने पर उसके भाई के सिर की हड्डी तोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव मवी निवासी आबिद ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत बुधवार की शाम करीब चार बजे उसका भाई इस्तकार बाइक से अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह अपने खेत के निकट पहुंचा, तभी दोनों ओर से ट्रैक्टर आ गए। चकरोड तंग होने के चलते उसका भाई बाइक रोककर वहीं खड़ा हो गया। Kairana News
इनमें से चालक नाजिम निवासी ग्राम मवी ने अपने ट्रैक्टर पर काफी बड़ा डेक रखवाया हुआ है, जिसमें वह काफी तेज आवाज में गाने बजा रहा था। ट्रैक्टर पर नाजिम के अलावा उसका भाई आजम तथा गांव के ही इस्तकार, हारून व सारून भी सवार थे। इसी दौरान नाजिम ने ट्रैक्टर को पीछे हटाते हुए उसके भाई की बाइक पर चढ़ा दिया, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके भाई ने बामुश्किल बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि जब उसके भाई ने बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। Kairana News
आरोपियों ने ट्रैक्टर की हत्थी से उसके भाई के सिर पर कई प्रहार किये, जिससे उसके भाई के सिर की हड्डी टूट गई। बाद में उसके भाई को घायल अवस्था में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-191(2),191(3),324(4),115(2),118(1),352 व 351(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बैनामा लेखक समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज