श्रीगंगानगर में होली के दिन पदमपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा
Padampur Road Accident: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर में कोतवाली थाना इलाके में पदमपुर मार्ग पर मालवा पैलेस के नजदीक कल शुक्रवार को होली के दिन एक नौजवान की सड़क दुर्घटना में बहुत ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह युवक गांव से श्रीगंगानगर में हेयर कटिंग करवाने के लिए आया था। उसने अपने रिश्ते में लगता भाई की शादी में जाना था। युवक की मृत्यु से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। Sri Ganganagar News
दुर्घटना की जांच करके हवलदार राजपाल ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हर्षदीपसिंह जटसिख (23) निवासी चक 23- जीजी थाना चूनावढ के रूप में हुई है। उसके शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया हुआ है। उसकी जुड़वा बहन विदेश से रवाना हो चुकी है। उसके श्रीगंगानगर पहुंचने पर कल रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के चाचा कुलविंदरसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी के अनुसार हर्षदीपसिंह कल होली के दिन सुबह श्रीगंगानगर में कटिंग करवाने के लिए आया था। उसने अपने मामा के बेटे की शादी में जाना था।
कटिंग करवाने के पश्चात दोपहर 12:30 बजे वह मोटरसाइकिल पर वापस अपने गांव जा रहा था तो पदमपुर मार्ग पर मालवा पैलेस के नजदीक विपरीत दिशा से आए एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने हर्षदीपसिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया,जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। वह पढ़ाई करता था। भाई की मृत्यु हो जाने का पता चलने पर विदेश में अध्यनरत उसकी बहन तुरंत भारत के लिए रवाना हो गई। वह आज दोपहर को दिल्ली पहुंची है। Sri Ganganagar News
पिकअप सहित गंग कैनाल में गिरा युवा चालक, मौत
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना क्षेत्र में गांव साधूवाली के नजदीक चक 2-डी में राजकीय स्कूल के पीछे गंग कैनाल में एक युवा चालक की पिकअप गाड़ी समेत गिरने से मृत्यु हो गई। यह चालक 11 मार्च से लापता था। घटना की जांच कर रहे एएसआई राकेश लांबा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान रमेश नायक (23) निवासी मानकसर सूरतगढ़ के रूप में हुई है। वह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों के सुपुर्द कर दी गई। Sri Ganganagar News
परिवार वालों ने बताया है कि रमेश 9 मार्च को सूरतगढ़ से पिकअप वाहन में माल लेकर पठानकोट (पंजाब) गया था। वहां से 11 मार्च को वापस आते समय उसकी अपने परिवार के एक सदस्य से मोबाइल फोन पर बात हुई थी। तब रमेश ने बताया कि वह साधुवाली गांव की चेक पोस्ट को क्रॉस कर गया है और अब वह गाड़ी कहीं साइड में लगाकर दो-तीन घंटे रेस्ट करेगा। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच आॅफ हो गया। जब 12 मार्च को भी रमेश का कुछ पता नहीं चला। परिवार वाले खुद ही तब से गांव साधुवाली में आकर रमेश की तलाश कर रहे थे। Road Accident
इस दौरान जब वे साधुवाली में गंग कैनाल की पटरी पर तलाश करते हुए आगे बढ़ रहे थे तो कल होली के दिन शुक्रवार दोपहर को उन्हें एक जगह पर किसी वाहन के टायरों के रगड़ के निशान दिखाई दिए। आशंका हुई की कोई वाहन नहर में गिरा है। गोताखोरों ने जब उस जगह पर नहर में उतरकर देखा तो नीचे पिकअप गाड़ी दिखाई दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप वाहन को बाहर निकलवाया तो उसमें रमेश की लाश भी मिली। Sri Ganganagar News
झुंझुनू में एटीएम से 10 लाख रु चुरा ले गए बदमाश