अंबाला (सच कहूँ/संदीप सांतरे)। Ambala News: अंबाला जिले के मुलाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रेमचंद्र, जो पहले टाटा मोटर्स में मैनेजर रह चुका है, कथित तौर पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से रुपये ऐंठता था। Ambala News
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी साली का बेटा बब्लू उर्फ साहिल पर एक लड़की के अपहरण का आरोप लगा था। इस मामले में थाना मुलाना में एफआईआर दर्ज की गई थी और पुलिस जांच के लिए सतीश कुमार के घर भी पहुंची थी। इसी दौरान, प्रेमचंद्र नामक व्यक्ति ने सतीश कुमार से संपर्क किया। Ambala News
उसने उसे धमकी दी कि वह पुलिस इंस्पेक्टर है, वह उसके बेटे प्रियांशु को भी इस केस में फंसा देगा, यदि वह उसे 50 हजार रुपये नहीं देता। आरोप है कि सतीश कुमार ने रिश्तेदारों से उधार लेकर प्रेमचंद्र को 40 हजार रुपये दे दिए, लेकिन आरोपी ने 10 हजार रुपये और मांगने का दबाव बनाना जारी रखा। इसके बाद सतीश कुमार को पता चला कि प्रेमचंद्र पहले भी कई बार खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर या पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से रुपये ठग चुका है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुलाना थाना प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि प्रेमचंद्र के पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद करने के लिए जांच जारी हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह कितने लोगों को इस तरह ठग चुका है और इस गिरोह में कोई अन्य व्यक्ति शामिल है या नहीं। Ambala News
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– डरें नहीं, अपने अधिकारों का उपयोग करें: प्रिया श्रीपाल