जीते जी किया रक्तदान, मरणोपरांत श्याम लाल बत्तरा इन्सां का हुआ पार्थिव शरीरदान

Jakhal
Jakhal जीते जी किया रक्तदान, मरणोपरांत श्याम लाल बत्तरा इन्सां का हुआ पार्थिव शरीरदान

जाखल (तरसेम सिंह) डेरा सच्चा के अनुयाई हर कदम मानवता की सेवा को समर्पित जो जीते जी इंसानियत की सेवा के साथ-साथ रक्तदान करते रहते हैं वही मरणोंपरात शरीरदान करने से पीछे नहीें रहते। इसी श्रृंखला में जाखल मंडी में मरणोंपरात शरीरदानीयों की सूची में जाखल मंडी के श्याम लाल बत्रा इन्सां ने भी अपना नाम डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में दर्ज करवाया। श्याम लाल बत्तरा जी ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से पावन प्रेरणा लेकर मरणोपरान्त अपना शरीर दान करने का निर्णय लिया हुआ था जिस पर फूल चढाते हुए आज उनके पुत्र देवेन्द्र कुमार इन्सां ने अपने पिता का पार्थिव शरीर गुरुग्राम स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह जी तिर्सेंटेनारी मेडीकल कॉलेज में मेडिकल रिर्चस हेतू भेज दिया गया। इतना ही नही डेरा सच्चा सौदा की महामुहिम बेटा-बेटी एक समान के तहत शाम लाल इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्री सुनीता इन्सां और मंजू इन्सां सहित पुत्रवधू सोनिया इन्सां और सिल्की इन्सां ने कन्धा भी दिया।

जानकारी के अनुसार जाखल के निवासी जाखल मंडी निवासी देवेंद्र कुमार हैप्पी, सोनू बत्तरा के पिता श्याम लाल जी इन्सां अचानक वीरवार को अपने पंचभौतिक शरीर का परित्याग कर परिवार को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए परम पिता के चरणों में सचखंड जा विराजे। श्याम लाल बतरा की मृत्यू के पश्चात उनके परिजनों ने उनकी अन्तिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनका पार्थिक शरीर दान करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों को सूचित किया। सूचना मिलने पर ब्लॉक स्तरीय जिम्मेंवार भाईयों ने बिना देरी किए शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित डेरा श्रद्वालुओं, परिजनों रिश्तेदारों एवं समूह क्षेत्रवासियों के साथ प्रेमी श्याम दास इन्सां के पार्थिव शरीर को डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा अनुसार मैडीकल रिचर्स हेतू भेजा गया। श्याम लाल इन्सां के पार्थिव शरीर को विदाई देते समय “धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा”, “दुनिया में होगा एक ही नाम शाह सतनाम- शाह सतनाम” जैसे नारों की गूंज के बीच फुलों से सजी एबुलैंस में रखा गया। उसके उपरांत मंडी में श्याम लाल इन्सां के पार्थिव शरीर को अतिंम विधाई के रूप में हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्वाजंलि देते हुए मंडी में शव यात्रा निकाली । यह भव्य शव यात्रा अग्रवाल चौक से होती हुई रेलवे रोड, सुभाष चौक के रास्ते मंदिर रोड़ से होती हुई चंडीगढ रोड पर पंजाब नेशनल बैंक चौक पर समाप्त हुई वहां से उनके पार्थिव शरीर परिवार सदस्यों ने चरण स्पर्श कर डेरा सच्चा सौदा अनुयाईयों की मौजूदगी में नम आखों से अन्तिम विदाई दी।

श्याम लाल इन्सां की अतिंम विदाई में शामिल जाखल मंडी के जाखल रॉयल प्रधान योगेश खनेजा, चांदपुरा से ब्लॉक समिति सदस्य रामचन्द्र ने कहा कि शाम लाल जी ने डेरा अनुयाई रहकर इंसानियत की हर कदम सेवा की और शरीर छोडऩे के बाद भी अमरता प्रदान की तथा अपने शरीर को दान दे दिया। मानव का शरीर यदि आत्मा के निकल जाने पर भी किसी के काम आए तो इससे श्रेष्ठ कार्य मनुष्य के लिए नहीं हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में डेरा सच्चा सौदा के परम पूजनीय हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद भी किया ओर कहा कि धन्य है ऐसे महान उपकारी संत जिनकी पावन शिक्षा पर श्रद्धालू तन मन से फूल चढ़ाते हुए निरंतर मानवता भलाई कार्यो में अग्रणी रहते है।

इस अवसर पर हरियाणा 85 मेंबर, जिला 25 मेम्बर, ब्लॉक 15 मेम्बर, शहरी भंगीदास, शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के सेवादार बहन भाइयों के अलावा पार्टीबाजी से ऊपर उठकर अनेक समाजसेेवी संस्थाओ के मुखी लोगों ने इस भव्य यात्रा मे शामिल प्रेमी श्याम लाल इन्सां को अन्तिम विदाई दी।