Sri Ganganagar News: दूसरों की जिंदगी बचाने को किया ये महान काम

Sri Ganganagar News
Sri Ganganagar News: दूसरों की जिंदगी बचाने को किया ये महान काम

Blood Donation: श्रीगंगानगर (सच कहूँ/बाबूलाल)। आज के युग में जहां अपने ही अपनों का सहारा बनने से कतराते हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हर वक्त दूसरों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। लोग अपनों के लिए खून दान करने से भागते हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों के लिए अपना खर्चा कर ब्लड बैंक में पहुंचकर खून दान करते हैं ।

उन श्रद्धालुओं को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ट्रÑयू ब्लड पम्प का नाम दिया है और डेरा अनुयाई रोजमर्रा हर इमरजेंसी के लिए मरीजों को खून दान देकर उनके इलाज में मददगार साबित भी हो रहे हैं। यही नहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपने हर आम और खास दिनों को जरूरतमंदों की मदद करके ही मनाते हैं। इसी के चलते मैनचेस्टर में रह रहे आशु इन्सां ने रक्तदान कर इंसानियत की सेवा का फर्ज निभाया। Sri Ganganagar News

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर ब्लॉक- केसरीसिंहपुर के अमृतपाल इन्सां और राजविंदर ने टांटिया जनसेवा हॉस्पिटल में जा के पोलियो ग्रसित मरीज के लिए दो यूनिट ब्लड डोनेट किया। मरीज के परिजनों ने पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया और कहा कि धन्य है ऐसे सेवादार जो अपने गुरु के वचनों पर अमल करते हुए दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। Sri Ganganagar News

Italy News: पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इटली की साध संगत ने दिया स्वच्छता का संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here