21 मई को प्रारम्भिक होगी एचसीएस एवं अलाईड सर्विसेज की परीक्षा

Kurukshetra
बैठक के दौरान उपायुक्त शांतनु शर्मा व एचपीएससी सदस्य राजेंद्र धीमान।

42 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगें 10920 परीक्षार्थी

  • तैयारियां पूरी, एचसीएस स्तर के अधिकारियों को लगाया डयूटी मजिस्ट्रेट

कुरुक्षेत्र। (सच कहूँ/देवीलाल बारना) हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 21 मई को एचसीएस (HCS) एवं अलाईड सर्विसेज की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र जिले में 27 शिक्षण संस्थानों में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में लगभग 10920 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा सुबह के सत्र में प्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और सायं के सत्र में सायं 3 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– जननायक जनता पार्टी राजस्थान में चुनावों की तैयारी में, करेंगे संगठन विस्तार: दुष्यंत चौटाला

इसको लेकर उपायुक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को न्यू लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित किया। एचपीएससी (HPSC) के सदस्य राजेंद्र धीमान ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी हिदायतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि परीक्षार्थी योग्यता के साथ परीक्षा में बैठेंगे और एचपीएससी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षाओं का मूल्यांकन करेंगी।

इस परीक्षा को संपन्न करवाने में शिक्षक वर्ग का बहुत बड़ा दायित्व है, इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षक वर्क पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इस परीक्षा को अच्छे ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा। इस दौरान नगराधीश हरप्रीत कौर ने एचपीएससी की तरफ से जारी हिदायतों पर अमल करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से 27 शिक्षण संस्थानों में बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों पर एचसीएस स्तर के डयूटी मजिस्ट्रेट लगा दिए गए है।

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगें डयूटी मैजिस्ट्रेट | (HCS Exam)

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सभी सेंटर सुपरवाईजर और डयूटी मैजिस्ट्रेट शनिवार 20 मई को अपने-अपने अधीनस्थ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, फ्रिक्सिंग टीम, सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमेट्रिक व्यवस्था सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करेंगे। इन परीक्षा केंद्रों में जहां भी कमी पाई जाती है, उन परीक्षा केंद्रों में तमाम व्यवस्थाओं का प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी सुबह के सत्र में 8.50 मिनट से 9.50 मिनट तक तथा सायं के सत्र में 1.50 से 2.50 मिनट तक परीक्षा केंद्रों के अंदर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, पर्स, ज्वैलरी आदि ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को केवल एडमिट कार्ड, आई कार्ड और पैन ले जाने की इजाजत दी जाएगी। सभी सेंटर सुपरवाइजर पूरी मूस्तैदी के साथ डयूटी देंगे ताकि एचपीएसी की परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

लगाई जाएगी धारा 144

उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह परीक्षा महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की कौताही सहन नहीं की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा को नकलरहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना है। परीक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लगाई जाएगी तथा सभी फोटोस्टेट मशीने व कोचिंग सेंटर भी परीक्षा वाले दिन बंद रहेंगे। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम सुरेंद्र पाल, डीएमसी अश्विनी मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम नसीब, शुगर मिल के एमडी राजीव, डीएसपी सुभाष, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम पूनिया आदि उपस्थित थे।