एचबीएसई की दसवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को

Mission Buniyaad Result
Mission Buniyaad Result Declared: मिशन बुनियाद की लेवल-1 की खंड स्तरीय परीक्षा का परिणाम जारी!

विज्ञान संकाय लेने वाले 10वीं के विद्यार्थियों व 12वीं की परीक्षा होंगी दोबारा

  • एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी परीक्षा
भिवानी/सच कहूँ ब्यूरो। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाऊन के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच में होंगी। बोर्ड इसके लिए तैयारी में लग गया है। हालांकि बोर्ड 10वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों की ही परीक्षा लेगा, जो 11वी कक्षा में विज्ञान संकाय लेंगे। विज्ञान संकाय नहीं लेने वाले छात्रों की साइंस की परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए बोर्ड अलग के शैड्यूल जारी करेगा। वही बोर्ड 10वी की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित करेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। बोर्ड ने तय किया है कि रोल नम्बर वही रहेगा, लेकिन सोशल डिस्टनसिंग का पालन हो, इसके लिए बोर्ड परीक्षा के सेंटर बदल सकता है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा का शैड्यूल भी बच्चों को पहले बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10वी की 4 परीक्षा हो चुकी थी, उसी का रिजल्ट दिया जाएगा 5वीं परीक्षा साइंस की थी, जो नहीं हो पाए थी। अब 4 के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा। बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि 12वी कक्षा की परीक्षा एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।