हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले में दूसरे दिन भी किसानों में भारी उत्साह देखने को मिला। मेले में 78 हजार किसान शामिल हुए। कृषि मेला के संयोजक विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि मेले में किसानों ने करीब 18.5 लाख रूपए के खरीफ फसलों व सब्जियों की उन्नत व सिफारिशशुदा किस्मों के प्रमाणित बीज और फलदार पौधों की नर्सरी खरीदी। किसानों ने 50 हजार रूपए का कृषि साहित्य भी खरीदा।
उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से मिट्टी व पानी जांच के लिए की गई व्यवस्था का लाभ उठाते हुए क्रमश: 2250 व 1620 नमूनों की जांच करवाई। उन्होंने बताया कि मेले में आए किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म का भ्रमण करवाकर उन्हें वैज्ञानिक विधि से उगाई गई रबी फसलों के प्रदर्शन प्लॉट दिखाए तथा उन्हें प्राकृतिक खेती, खेती में प्राकृतिक संसाधन संरक्षण, कृषि उत्पादन व गुणवत्ता बढ़ाने के साथ फसल अवशेष प्रबंधन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्इं।
प्रदर्शनी रही विशेष आकर्षण का केन्द्र
कृषि मेले में लगाई गई कृषि-औद्योगिक प्रदर्शनी किसानों के आकर्षण का विशेष केन्द्र रही। इस प्रदर्शनी में कुल 230 स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर विश्वविद्यालय तथा गैरसरकारी एजेसियों व मल्टीनैशनल कंपनियों द्वारा कृषि प्रौद्योगिकियां, मशीनें, यन्त्र आदि प्रदर्शित किए गए थे।
आकर्षण स्टालों को दिए पुरस्कार
इन स्टॉलों में से सीड गु्रप में ग्रीन लाइन एग्रीसीड्स, गुडविल हाइब्रिड सीड्स व समग सीड्स ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार, इन्सेक्टिसाइडस व पेस्टीसाइडस ग्रुप में क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन, एम.डी. बायोकोल व फोनिक्स लाइफ साइंस और मशीनरी व ट्रेक्टर गु्रप में नेपच्यून फेयरडील, एल एण्ड बी रतिया व न्यू विश्वकर्मा एग्री वर्कस ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।
इसी प्रकार सरकारी संस्थानों में से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक्सपिरीएंस लर्निंग प्रोग्राम, सब्जी विभाग व एग्री टूरिज्म तथा होम साइंस कॉलेज को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उर्वरक ग्रुप में यारा फर्टिलाइजर इण्डिया, एनीमोस फार्मा व टाइटेनिक फार्मेच्सूटिकल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार मिला। इसी प्रकार मिले-जुले गु्रप में लुवास, इफको (हरियाणा), यस बैंक व एम.एच.यू को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वयं सहायता समूह/प्रगतिशील किसान समूह में वेदान्ता मशरूम फार्म, काम्बोज हनीबी फार्म व हरियाणा गऊ सेवा समिति क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
समग सीड्स की स्टाल रही आकर्षण का केन्द्र
कृषि मेले की प्रदर्शनी में समग सीड्स प्रा. लि. की स्टाल नंबर 127, 128 पर किसानों की काफी चहल-पहल रही। स्टाल पर किसानों को 10 से ज्यादा बार कटाई वाले चारे, मुलायम संजीवनी बूस्टर रहमत व बीजों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सीड्स में ज्वार, बाजरा, मक्का, सुपर सोना चैरी, आदि कई प्रकार के बीज आकर्षण का केंद्र रहे। इस प्रदर्शनी में मैनेजर आशीष इन्सां, सेल्स आॅफिसर रामपाल, रविंदर सुखराज इन्सां व सुपरवाइजर सतपाल, दीपक, धर्मवीर ने अपनी सेवाएं दीं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।