कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मामौर झील के गंदे पानी का दंश झेल रहे किसानों ने एसडीएम (SDM) से मिलकर झील की मेड सुदृढ़ कराने की गुहार लगाई है। वहीं, एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर पहुंचकर मेड को मजबूत कराने के निर्देश दिए है। Kairana News
सोमवार को क्षेत्र के गांव मामौर के कई किसान तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव से मिलकर अपनी पीड़ा बयां की। बताया कि विगत दिनों हुई बारिश के पानी के दबाव से मामौर झील की मेड क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे आसपास के किसानों की करीब सैंकडों बीघा फसलों में झील का गंदा पानी भर गया था। झील के ओवरफ्लो होने से पानी अभी भी फसलों में घुस रहा है। Kairana News
किसानों ने एसडीएम से मौके पर पॉकलेन मशीन भेजकर झील की मेड मजबूत कराने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने हलका लेखपाल को क्षतिग्रस्त मेड को तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। किसानों ने एसडीएम से निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में भी तेजी लाए जाने की गुजारिश की, ताकि झील के पानी से फसलों में होने वाले नुकसान से निजात मिल सके। वहीं, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि कुछ किसानों ने खेतों में मामौर झील से पानी का रिसाव होने की शिकायत की थी। राजस्व टीम को मौके पर पहुंचकर मेड़ को दुरुस्त कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:– ‘बच्चों को शिक्षित कर चलाएं नशामुक्त अभियान’