प्रदेश के 700 प्रशिक्षुओं को पहले सिखाई जाएगी जर्मन भाषा
सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। हरियाणा सरकार ने हरियाणवीं युवाओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण की विशेष योजना तैयार की है। जिसके तहत आईटीआई के युवाओं को जर्मनी (Training in Germany) भेजकर उन्हें औद्योगिक प्रशिक्षण में पारंगत किया जाएगा। वहां भाषा संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसलिए पहले यहीं पर इन युवाओं को जर्मन भाषा भी सिखाई जाएगी। जर्मन कंपनी के साथ यह करार हो चुका है। जर्मनी भेजे जाने वाले युवाओं में गुरुग्राम जिला के मुसैदपुर गाँव की आईटीआई के 700 प्रशिक्षु शामिल हैं।
समय के साथ तकनीक में हो रहे बदलावों व खुले वैश्विक बाजार के चलते भारत में आ रही उन्नत विदेशी तकनीकों में प्रदेश के युवाओं को पारंगत करने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने जर्मन कंपनी के साथ 3 वर्ष के लिए एमओयू साइन यानी करार किया है।
आईटीआई का कोर्स दोनों देशों में पूरा कराया जाएगा। यानी भारत में प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को कुछ अवधि के लिए जर्मनी भेजा जाएगा, जहां वे संबंधित कंपनी की औद्योगिक इकाइयों में उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक का ज्ञान प्राप्त करेंगे। ट्रेनीज को प्रशिक्षण के दौरान वेतन भी प्रदान किया जाएगा, इसके साथ-साथ प्रशिक्षण के पश्चात वहीं रोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को जर्मन तकनीक में प्रशिक्षित करने के लिए गुरुग्राम जिला के फर्रूखनगर ब्लॉक स्थित मुसैदपुर गांव के आईटीआई भवन में स्किल एन्हांसमेंट सेंटर की शुरूआत भी की जाएगी।
युवाओं में कौशल विकास की वृद्धि के लिए हो रहा काम
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक आर.सी. बिढान ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं में कौशल विकास की वृद्धि के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम करने के लिए पलवल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। वहीं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटशिप के माध्यम से उन्हें बेहतर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने औद्योगिक संगठनों को विश्वास दिलाया कि उत्पादन वृद्धि के लिए उन्हें उत्तम ओर कौशलयुक्त मैनपावर उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने औद्योगिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर सुविधा तथा उत्तम प्रशिक्षण प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विशेष इन्सेन्टिव प्रेरणा स्वरूप प्रदान करे।
शॉर्ट टर्म कोर्स प्रस्तुत करने का भी आमंत्रण
बिढ़ान ने औद्योगिक संस्थानों से उनकी मांग अनुसार शॉर्ट टर्म कोर्स प्रस्तुत करने का भी आमन्त्रण दिया। उन्होंने कहा कि यदि औद्योगिक संस्थान इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो प्रशिक्षण के पश्चात छात्र-छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। वहीं वे उद्योगों की हर कसौटी पर भी खरे उतरेंगे।
कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप कादयान ने विस्तार पूर्वक अप्रिन्टशिप अधिनियम 1961 के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज हरियाणा के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, जीआईए के अध्यक्ष जेएन मंगला, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन, गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आरएल शर्मा, उद्योग विहार चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।