Haryana News: हरियाणा के पटवारियों की हो गई मौज, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के पटवारियों की हो गई मौज, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Haryana News: पंचकूला। हरियाणा में पटवारियों की डेढ़ साल की जगह सिर्फ एक साल की ट्रेनिंग होगी। सरकार ने इसे 6 महीने के लिए घटा दिया है। मंगलवार को पंचकूला में नवनियुक्त पटवारियों के स्टेट लेवल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां आयोजित 2605 नव चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने नव चयनित पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब प्रदेश में पहली बार एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की गई है। मुख्यमंत्री ने सभी पटवारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए जनता के साथ संवाद स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही, विभाग की सभी प्रक्रियाओं को सरल और प्रभावी बनाते हुए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को भी अपनाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा आदि में किसानों को राहत प्रदान करने में पटवारी की बड़ी अहम भूमिका होती है।

Vitamin B12: इन पत्तों में कूट-कूट कर भरा है विटामिन बी12, खाते ही थकान भी हो जाती है दूर

हरियाणा: पटवारियों का ट्रेनिंग टाइम 6 माह घटाया | Haryana News

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब पात्र किसान को फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता था, जबकि अपात्र लोग मुआवजा ले जाते थे। आज के डिजिटलीकरण के युग में ड्रोन और सैटेलाइट आदि की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान की स्थिति में पटवारी का दायित्व है कि सही आंकड़े सरकार को दें ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके। इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here