Paris Olympics 2024 : महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालिफाई
पेरिस (एजेंसी)। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं। रविवार 28 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से होने वाले इवेंट के फाइनल में उनका लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने का होगा। मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 अंक हासिल किए और 45 निशानेबाजों में तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में दूसरे भारतीय निशानेबाज रिधम सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच सके। सांगवान 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे। टॉप-8 निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। मनु गोल्ड मेडल ला सकती हैं। इससे पहले पेरिस ओलिंपिक-2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता था। Paris Olympics 2024
https://twitter.com/Media_SAI/status/1817168925911887898?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1817168925911887898%7Ctwgr%5Eef6bce0102a6b7d4e6be0efa9a5da91d3470a4d3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsachkahoonpunjabi.com%2Findian-shooter-manu-bhakar-in-the-final%2F
10 मीटर राइफल मिश्रित शूटिंग स्पर्धा में चीनी टीम चैंपियन बनी। कोरिया गणराज्य दूसरे और कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। इन खेलों का पहला पदक कजाख टीम ने जीता था। इसी स्पर्धा में भारतीय जोड़ी छठे और 12वें स्थान पर रही। भारत की टीम-2 की रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) कुल 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं, जबकि टीम-1 की एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की जोड़ी कुल 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहीं। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज सर्बजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। सर्बजोत नौवें और अर्जुन 18वें स्थान पर रहे। Paris Olympics 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भेजा सिरसा की बेटी तीरंदाज भजन कौर के घर पांच किलो घी, जानें क्यों?