करनाल (ब्यूरो)। Karnal News: दूध-दही के लिए मशहूर हरियाणा की एक गाय ने दूध उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। करनाल जिले के किसान की हॉल्स्टीन फ्रिसियन नस्ल की गाय ‘सोनी’ ने 24 घंटे में 87 किलो 740 ग्राम दूध देकर एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि किसान सुनील मेहला की गाय ने ये उपलब्धि राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में 26 से 28 फरवरी तक आयोजित डेयरी मेले में प्राप्त की। वहीं दूसरे नंबर पर भी इसी किसान की गाय रही, जिसने 70 किलो 548 ग्राम दूध दिया। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 68 लाख रुपए ठगने के मामले में महिला सहित तीन लोग दिल्ली से काबू