सरकार ने की इनामों की बरसात, पूरे देश से मिल रही बधाइयां
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण और फ्री स्टाइल 65 किलो वर्गी कुश्ती में पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने अपने दोनों खिलाड़ियों पर जमकर इनामों की बारिश की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और क्लास वन अफसर की सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। वहीं, बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ रुपये नकदी के साथ एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोनों प्लेयरों को 50 प्रतिशत रियायत पर जमीन देने की घोषणा भी की गई।
मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि बजरंग पूनिया के झज्जर स्थित उनके पैतृक गांव खुदान में एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा। इसी तरह, नीरज चोपड़ा के शहर पंचकूला में खिलाड़ियों के लिए एक सेंटर बनाया जाएगा जिसको वह हेड करेंगे। गौरतलब है कि बजरंग पुनिया ने कजाखस्तान के डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से एकतरफा हराया। भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई है, जो लंदन ओलिंपिक-2012 से ज्यादा है।
पहलवान रवि दहिया को दिए थे 4 करोड़
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को चार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। दहिया को खट्टर सरकार ने क्लास वन की सरकारी नौकरी और रियायती दर पर प्लाट भी देने की घोषणा की है। रवि दहिया को फ्री स्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी पहलवान जावुर युवुगेव ने हराकर गोल्ड जीता था।
हरियाणा के छोरे ने गाड़ा लट्ठ
वहीं एथलीट नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर सीएम मनोहर लाल ने दी देश को बधाई। सीएम ने कहा कि हरियाणा के छोरे ने टोक्यो में लठ्ठ गाड दिया।
सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा कि प्रदेश की खेल नीति के अनुसार नीरज को 6 करोड़ का नगद पुरस्कार, क्लास-1 की नौकरी और रियायती दर पर प्लाट दिया जाएगा। वहीं पंचकूला में ’सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथेलेटिक्स’ बनाया जाएगा जिसका हैड नीरज चोपड़ा को बनाने का प्रस्ताव भी दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।