Sonipat Bribery Case: सोनीपत (ब्यूरो)। रिश्वत मामले में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और पीएम कुलबीर बेनीवाल को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। सोनिया को कोर्ट ने जेल भेज दिया, जबकि कुलबीर को एक दिन के रिमांड पर एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपा गया। सोनिया को सुबह सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था। इस दौरान सोनिया ने कहा कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी। गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों को शनिवार को 1 लाख रुपए रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपए लिए थे। Sonipat Bribery Case
Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! ठंड करेगी और ज्यादा परेशान!