शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों की खिलाड़ियों मंजू इन्सां और प्राची इन्सां का रहा शानदार प्रदर्शन
पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। 41वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ियों ने फाइनल में कर्नाटक को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इस टीम में शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज की दो खिलाड़ियों मंजू इन्सां और प्राची इन्सां का शानदार प्रदर्शन रहा। जानकारी के अनुसार 23 से 25 मार्च तक पानीपत के नौलथा गाँव स्थित गीता इंजीनियरिंग कॉलेज में 41वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 22 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों में विरोधियों को पछाड़ते हुए हरियाणा और कर्नाटक की टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल में हरियाणा की कप्तान सोनिया, मंजू इन्सां, प्राची इन्सां, शीतल, पूजा, प्रियंका, नीमा और रेणू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक की खिलाड़ियों को टिकने नहीं दिया और 18 के मुकाबले 25 अंक अर्जित कर चैंपियनशिप जीत ली।
पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद को दिया जीत का श्रेय
बता दें कि हरियाणा की टीम में शामिल दो खिलाड़ी मंजू इन्सां और प्राची इन्सां शाह सतनाम जी गर्ल्ज शिक्षण संस्थानों की छात्राएं हैं। इन खिलाड़ियों ने इस जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद को दिया। गौरतलब है कि शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों ने रोलर स्केटिंग और योगा में विश्व स्तर तक भारत देश का नाम चमकाया है।
जीत की जानकारी मिलते ही मंजू इन्सां के पिता 45 मैंबर दिल्ली हवा सिंह इन्सां को उनके पॉकेट 11, सेक्टर 24 रोहिणी (दिल्ली) स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। हवा सिंह ने कहा कि यदि बेटियों को मौका दिया जाए तो वे किसी से कम नहीं। वे बेटों से भी ज्यादा नाम चमका सकती हैं। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। वहीं प्रगति वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 पॉकेट 11 के सभी सदस्यों ने विजेता खिलाड़ी मंजू इन्सां का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।